Languages: English Hindi

ऑफलाइन बैंकिंग से ऑनलाइन बैंकिंग की ओर हस्तांतरण

IAMAI तथा कॅन्‍टार IMRB की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इंटरनेट बैंकिंग प्रयोग करने वालों की संख्‍या जून, 2018 तक 50 करोड़ पर पहुँच जाएगी। रुझानों में आए ऑफ़लाइन से ऑनलाइन के इस बदलाव को ध्‍यान में रखते हुए, डिजिटल बैंकिंग ईकोसिस्‍टम निरंतर बदलता जा रहा है और इसका उद्धेश्‍य आपको बेजोड़ ऑनलाइन बैंकिंग सुविधायें उपलब्‍ध कराना है। चाहे यह खरीदारी हो, यात्रा योजनायें हों या मनोरंजन का अभूतपूर्व अनुभव, आज सारे रोज़मर्रा के लेन-देन ऑनलाइन ही किए जाते हैं। तो, इस डिजिटल क्राँति में हमारे साथ शामिल हो जाइये और मात्र एक बटन के क्लिक भर से बैंकिंग तथा फाइनेंस जगत के अनुभव प्राप्‍त कीजिए और वह भी आराम से घर बैठे हुए।

Contact us: onlineacctopen@gmail.com

हमसे संपर्क करें : onlineacctopen@gmail.com